CG Naxal Encounter: बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए तीन हार्डकोर नक्सलियों पर था 7 लाख का इनाम, हुई शिनाख्त

CG Naxal Encounter: बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए तीन हार्डकोर नक्सलियों पर था 7 लाख का इनाम, हुई शिनाख्त

CG Naxal Encounter: बीजापुर इंद्रावती के माड़ क्षेत्र के जंगलों में शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस ने अब इन नक्सलियों की पहचान करते हुए बताया कि तीनों पर कुल 7 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

मारे गए नक्सलियों में अनिल पुनेम एसीएम, माटवाड़ा एलओएस कमांडर, 5 लाख का इनामी, पालो पोड़ियाम , माटवाड़ा एलओएस सदस्य, 1 लाख का इनामी, दीवान मड़काम, माटवाड़ा एलओएस सदस्य, 1 लाख का इनामी शामिल है। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है, जिसमें दो नग 12 बोर रायफल, पांच राउंड कारतूस, एक नग सिंगल शॉट 315 रायफल, चार राउंड, विस्फोटक, नक्सली वर्दी, नक्सली साहित्य, दवाइयां और अन्य रोजमर्रा के सामान शामिल हैं।

पुनेम पर था 20 आपराधिक मामले दर्ज
पुलिस के अनुसार, अनिल पुनेम पर गंगालूर, मिरतुर, भैरमगढ़ और जांगला थानों में कुल 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र में दो अन्य मामले दर्ज हैं और उसके विरुद्ध बीजापुर जिले में 5 स्थाई वारंट लंबित हैं। पालो पोड़ियाम पर भी जांगला, मिरतुर, भैरमगढ़ और गंगालूर थानों में 5 स्थाई मामले दर्ज हैं, जबकि दीवान मड़काम पर 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं।


Related Articles