अजय देवगन अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. जल्द ही वो अपनी अपकमिंग फिल्म रेड 2 में नजर आने वाले हैं. उनकी ये फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. एक्टर के करियर की बात की जाए, तो उन्होंने कई धमाकेदार फिल्मों में काम किया है और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. हालांकि, उन्होंने कई ऐसी फिल्मों को भी रिजेक्ट किया है, जो कि बॉक्स ऑफिस पर कमाल का परफॉर्मेंस दे चुकी हैं.
अजय देवगन ने साल 1991 में फिल्म फूल और कांटे से बॉलीवुड में कदम रखा था. अपनी डेब्यू फिल्म के बाद से ही एक्टर लोगों के बीच काफी फेमस हो गए थे. इसके बाद से उन्होंने कई सारे ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. साथ ही साथ एक्टर ने कई ऐसी फिल्में भी ठुकराई हैं, जिनसे उनके करियर में चार चांद और लग सकता था. फिल्मों की इस लिस्ट में ऐसी भी फिल्मों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने शाहरुख खान को हिट बनाने में काफी कारगर साबित हुए हैं.
डर
साल 1993 में फिल्म आई थी ‘डर’, जिसको लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. इस फिल्म में सनी देओल और शाहरुख खान लीड रोल में थे. फिल्म में शाहरुख खान के किरदार की बात करें, तो उसके लिए मेकर्स ने सबसे पहले अजय देवगन को पसंद किया था. हालांकि, फिल्म में शाहरुख खान का निगेटिव रोल था और अजय उस वक्त पर इस तरह के रोल नहीं करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने फिल्म करने के इनकार कर दिया था.
करण-अर्जुन
‘करण-अर्जुन’ एक ब्लॉकबस्टर फिल्म के तौर पर सामने आई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. ये फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई थी, जो कि क्लासिक फिल्म के तौर पर सामने आई थी. हालांकि, फिल्म मेकर राकेश रोशन ने पहले फिल्म में सलमान खान के किरदार के लिए अजय देवगन को अप्रोच किया था. हालांकि, एक्टर ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया और कहा कि स्क्रिप्ट में दम नहीं है.
कुछ-कुछ होता है
सलमान खान के एक और फेमस किरदार के लिए भी अजय देवगन को ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने उसके लिए भी मना कर दिया था. जिस फिल्म और कैरेक्टर की बात कर रहे हैं, वो है करण जौहर की फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’. फिल्म में सलमान खान ने एक स्पेशल रोल किया था. इस रोल के लिए करण जौहर ने कई सारे एक्टर्स से बात की थी, जिसमें अजय देवगन का भी नाम शामिल है. लेकिन एक्टर ने ये फिल्म करने से मना कर दिया. आखिर में सलमान ने खुद फिल्म में रोल के लिए करण को फोन किया था.