रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (दपूमरे) ने रायपुर कलेक्टर को पत्र भेज कर रायगढ़-नवा रायपुर रेलवे लाइन के संभावित रूट में आने वाले गावों जमीन की खरीद-बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की अनुरोध किया है। यह रेल लाइन तिल्दा, आरंग और अभनपुर के 34 गांवों में जमीन की खरीदी बिक्री पर रोक लगेगी।
रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि जिन गांवों की जमीनें अधिग्रहण की प्रक्रिया में शामिल हो सकती हैं, वहां बिना वैध अनुमति के भूमि लेन-देन और प्लॉटिंग की गतिविधियां बढ़ने की आशंका है। इससे न केवल परियोजना को नुकसान हो सकता है, बल्कि ग्रामीणों को भी भविष्य में कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
रेलवे ने इस संबंध में जिला प्रशासन को आगाह करते हुए संबंधित गावों में जमीनों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने का निवेदन किया हैं।
