अंबिकापुरः छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार चल रहा है। गांव और शहर के लोग अपनी समस्याओं को लेकर सरकार को आवेदन दे रहे हैं, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो सरकार से अजीबोगरीब डिमांड कर रहे हैं। अंबिकापुर के एक संविदा कर्मचारी ने अपनी शादी के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
भफौली गांव के रहने वाले 46 साल के मनोज टोप्पो संविदा कर्मचारी हैं। उन्होंने आवेदन में लिखा है कि उनकी उम्र 46 वर्ष हो चुकी है, लेकिन अब तक उनकी शादी नहीं हुई है। उनके घर वाले भी उनकी शादी को लेकरक दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने शासन से गुहार लगाई है कि उनके लिए एक अच्छी लड़की देख कर उनकी शादी कराई जाए। ऐसे में अब मनोज का आवेदन इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
बता दें कि अंबिकापुर से ही मैनपाट के रहने वाले एक युवक ने सरकार से बाइक की मांग की थी। युवक का कहना था कि उसे ससुराल जाने में परेशानी होती है। ऐसे में उसे बाइक दिलाई जाए। अलग-अलग और रोचक आवेदन प्रशासन और सरकार ने मांगा तो लिए मगर इन आवेदनों का निराकरण कब और कैसे हो पाता है?