सुकमा जिले में तेंदूपत्ता बोनस वितरण में सामने आए करीब 7 करोड़ रुपये के घोटाले ने राज्य की प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार ने सुकमा के DFO अशोक कुमार पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
ACB और EOW की संयुक्त छापेमारी
ACB/EOW Raid in Sukma: DFO के निलंबन के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की संयुक्त टीमें सक्रिय हो गईं। पहले दौर की छापेमारी गुरुवार को CPI नेता मनीष कुंजाम समेत सात अलग-अलग ठिकानों पर की गई थी जिसमें एक प्रबंधक के घर से लाखों रुपये की नकदी बरामद हुई। अब दूसरे चरण में दोरनापाल में 3 स्थानों पर, कोन्टा में 2 स्थानों पर, सुकमा और गादीरास में 1-1 स्थान पर छापेमारी की गयी है। वन विभाग के कर्मचारियों के आवासों पर छापा मारा गया है। फिलहाल संबंधित कर्मचारियों से पूछताछ जारी है, और दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
CPI नेता मनीष कुंजाम का तीखा आरोप
ACB/EOW Raid in Sukma: इस कार्रवाई को लेकर CPI के वरिष्ठ नेता मनीष कुंजाम ने राज्य सरकार और एजेंसियों पर राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित होकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा की यह पूरा मामला जनता का ध्यान भटकाने और विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिए उठाया गया है। सरकार जांच के नाम पर केवल राजनीतिक प्रतिशोध ले रही है।