Jaat Day 1: सोशल मीडिया पर दहाड़, बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला कमाल, पहले दिन ‘जाट’ ने कमाए इतने करोड़

Jaat Day 1: सोशल मीडिया पर दहाड़, बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला कमाल, पहले दिन ‘जाट’ ने कमाए इतने करोड़

‘गदर-2’ के डेढ़ साल बाद सनी देओल की ‘जाट’ आई है। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने पॉजिटिव रिव्यूज दिए हैं। इन्फ्लुएंसर्स इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सनी के फैंस के सिनेमाघरों में नाचने वाले वीडियोज वायरल हो रहे हैं। लेकिन बॉक्स ऑफिस के आंकड़े अलग कहानी कह रहे हैं। शुरुआती आंकड़ों की मानें तो जितनी धूम सोशल मीडिया पर रही, उतनी सिनेमाघरों में नहीं रही।

‘जाट’ का ओपनिंग डे कलेक्शन
साल 2023 में ‘गदर-2’ ने ओपनिंग डे पर 40.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जाट’ ने पहले दिन सिर्फ 9.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

‘सिकंदर’ को तक नहीं दे पाई मात
594 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली ‘छावा’ ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ ने ओपनिंग डे पर 12.25 करोड़ रुपये कमाए थे। हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की ‘सिंकदर’ ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं ‘जाट’ ने 9.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

फिल्म का बजट
‘जाट’ के साथ सनी देओल ने साउथ के दर्शकों तक पहुंचने की कोशिश की है। उन्होंने इस फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स राम्या कृष्णन और जगपति बाबू को कास्ट किया है। इसके साथ ही फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और सैयामी खेर भी हैं। इसे गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है और ‘पुष्पा’ के प्रोड्यूसर्स ने प्रोड्यूस किया है। उन्हाेंने इस फिल्म को 100 करोड़ रुपये के बजट में बनाया है।


Related Articles