Dhamtari News : पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, अब एसपी ले लिया बड़ा एक्शन, साइबर सेल के 11 पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच

Dhamtari News : पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, अब एसपी ले लिया बड़ा एक्शन, साइबर सेल के 11 पुलिसकर्मियों  को किया लाइन अटैच

धमतरी: जिले में पुलिस हिरासत में मौत का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इस प्रकरण में जिले के एसपी ने साइबर सेल के सभी 11 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। इससे पहले एसपी ने चार थाना प्रभारी, दो चौकी प्रभारी और सायबर सेल इंचार्ज को पहले ही हटा दिया गया था। इस पूरे मामले की जांच के लिए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी कमेटी गठित किया है। मंगलवार को यह टीम जाँच के लिए मौके पर पहुंची थी।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल हिरासत में जान गंवाने वाला मृतक दुर्गेश सोनकर राजनांदगांव जिले के भंवरमरा का रहने वाला था। उसके खिलाफ धमतरी जिले के अर्जुनी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। मृतक पर आरोप था वह क्षेत्र के किसानों के धान को ऊंचे दाम देने का झांसा देकर खरीदा था, लेकिन किसानों को पैसा नहीं दिया था। चेक दिया था, लेकिन वह खाली था। एफआईआर के बाद पुलिस ने दुर्ग से युवक को गिरफ्तार किया था। परिजनों का आरोप है कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने उन्हें इतना मारा कि उनकी जान चली गई। हालांकि इस पर पुलिस का कहना है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

The entire team of Dhamtari Cyber ​​Cell is line attached : इस प्रकरण में मृतक की पत्नी दुर्गा सोनकर ने IBC24 से बातचीत के दौरान कहा था कि 29 मार्च को उन्हें दुर्ग के पास गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने परिजनों को जानकारी नहीं दी थी। उन्होंने कहा कि मेरे पति मारा गया है। संकल में मेरे पति पीटा गया।


Related Articles