Chhattisgarh News : शार्ट सर्किट से व्यापारी के घर लगी आग, कपड़ा व गहने जलकर खाक

Chhattisgarh News : शार्ट सर्किट से व्यापारी के घर लगी आग, कपड़ा व गहने जलकर खाक

चैत्र नवरात्रि की नवमी की रात मोहला निवासी ओमप्रकाश साहू के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग कुछ ही मिनटों में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और घर में रखे गैस सिलेंडर फट गए, जिससे आग और भी भड़क उठी। पूरा मकान जलकर राख हो गया। घटना रविवार रात 8 बजे के बाद की बताई गई है।

ओमप्रकाश कपड़े के थोक व्यापारी हैं। वे रविवार शाम को परिवार के साथ छुरिया माता मंदिर के दर्शन को गए थे। जब घर वापसी किए तो घर में आग लग चुकी थी। घर में बड़ी मात्रा में कपड़ों के स्टॉक के साथ-साथ टीवी, फ्रीज, पंखा, राशन, नगदी, मोबाइल, सोने-चांदी के गहने और जरूरी दस्तावेज रखे थे, जो इस भीषण अग्निकांड में पूरी तरह स्वाहा हो गए।

बना ली दूरी
पड़ोसियों और ग्रामीणों ने घर से धुआं उठते देख आग बुझाने के लिए पानी लेकर दौड़े, लेकिन गैस सिलेंडर को देखते ही सबने दूरी बना ली। गैस सिलेंडर फटने के बाद पुलिस व मोहला जनपद पंचायत व ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि और दर्जनों ग्रामीणों ने धीरे धीरे हिमत करके सबने पानी डाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
जिला मुख्यालय में घटना होने के बावजूद आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पुलिस लाइन में महीनों से धूल खाते पड़ी है। गर्मी का मौसम और लगातार आगजनी की घटना होने के बाद भी प्रशासन व्यवस्था बनाकर लोगाें को सुविधा देने गंभीर नहीं है। प्रशासन नुकसान को लेकर रिपोर्ट बनाने का काम कर रहा।


Related Articles