BJP नेता के घर पर आतंकी हमला, फेंका गया ग्रेनेड, जांच में जुटी पुलिस

BJP नेता के घर पर आतंकी हमला, फेंका गया ग्रेनेड, जांच में जुटी पुलिस

पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के जालंधर आवास पर सोमवार देर रात धमाका हुआ. आशंका जताई जा रही है कि उनके घर ग्रेनेड फेंका गया है, हालांकि पुलिस की एक टीम मौके पर मौजूद है और जांच कर रही है. जालंधर के डीसीपी मनप्रीत सिंह ने कहा कि फोरेंसिक टीम निरीक्षण कर रिपोर्ट देगी.

बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया ने कहा कि रात करीब 1 बजे धमाका हुआ. मैं सो रहा था, मुझे लगा कि ये गड़गड़ाहट की आवाज है. बाद में मुझे बताया गया कि धमाका हुआ है. इसके बाद मैंने अपने गनमैन को पुलिस स्टेशन भेजा. सीसीटीवी की जांच की जा रही है, फोरेंसिक विशेषज्ञ भी यहां मौजूद हैं. बीजेपी नेता के घर फेंका गया विस्फोटक

दरअसल पंजाब सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित घर पर सोमवार देर रात विस्फोटक फेंका गया.आशंका जताई जा रही है कि उनके घर ग्रेनेड फेंका गया है.पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. फिलहाल अभी ये साफ नहीं है कि ये ग्रेनेड हमला था या उनके घर पर कोई और विस्फोटक फेंका गया है.

जोरदार धमाके से टूटी घर की खिड़कियां

सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे तीन से चार युवक एक ई-रिक्शा पर आये और मनोरंजन कालिया के घर पर विस्फोटक फेंककर फरार हो गए. विस्फोटक घर के अंदर उनकी कार के पास जाकर गिरा. जोरदार धमाके से कार के साथ ही घर की खिड़कियों के शीशे भी टूट गये. इतना ही नहीं जमीन पर गड्ढा भी हो गया है. घटना के समय मनोरंजन कालिया घर पर सो रहे थे. फिलहाल घटना में मनोरंजन कालिया और उनका पूरा परिवार सुरक्षित है.

हमले के वक्त घर में मौजूद थे बीजेपी नेता

बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया ने कहा कि देर रात करीब 1 बजे धमाका हुआ. उस वक्त मैं सो रहा था, मुझे लगा कि ये गड़गड़ाहट की आवाज है. बाद में मुझे बताया गया कि धमाका हुआ है. इसके बाद मैंने अपने गनमैन को पुलिस स्टेशन भेजकर पुलिस को सूचना दी. फिलहाल सीसीटीवी की जांच की जा रही है.


Related Articles