चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट्रोलिंग

चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट्रोलिंग

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 सीजन लगातार खराब साबित हो रहा है. इस सीजन की शुरुआत में ही टीम लगातार 3 मैच हार चुकी है. मगर तीसरी हार के दौरान जो नजारा देखने को मिला, उसने सबको चौंका दिया. अपने होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई को 25 रन से शिकस्त मिली. मगर जिस अंदाज में इस मुकाबले में टीम की बल्लेबाजी हुई, उसे देखकर फैंस तो बेहद निराश दिखे लेकिन टीम का ही एक खिलाड़ी मैच के बीच डगआउट में सोता हुआ नजर आया.

शनिवार 5 अप्रैल को चेन्नई के ऐतिहासिक चेपॉक स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में मेजबान टीम की बल्लेबाजी एकदम फीकी साबित हुई. दिल्ली की ओर से मिले 184 रन के लक्ष्य के जवाब में टीम की शुरुआत ही खराब रही थी और लगातार विकेट गिरते रहे. बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए तेज-तर्रार बैटिंग की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और दिल्ली की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने चेन्नई के बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे.

CSK का खिलाड़ी ही सो गया

ऐसे में जब दिल्ली अपना दबदबा बना रही थी और चेन्नई के बल्लेबाज रनों के लिए तरस रहे थे, उस वक्त स्टेडियम में बैठे चेन्नई के फैंस हताश हो रहे थे. मगर चेन्नई के ही युवा खिलाड़ी वंश बेदी तो टीम की बैटिंग से बेहद बोर होते दिखे और बीच में ही सो गए. जी हां, मैच के दौरान जब कैमरा चेन्नई के डगआउट की ओर गया तो रवींद्र जडेजा के बगल में बैठे वंश बेदी सोते हुए नजर आए. कुछ सेकेंड्स के बाद कैमरा की नजर तो वहां से हट गई लेकिन वंश की ये फोटो इतनी देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

चेन्नई की बैटिंग में भी दिखी सुस्ती

वंश की इस हालत ने एक तरह से मुकाबले में चेन्नई की बैटिंग को भी बयां कर दिया. दिल्ली से मिले 184 रन के लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश में चेन्नई ने 11वें ओवर तक सिर्फ 74 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. यहां तक कि जल्दी बैटिंग करने आए एमएस धोनी भी टीम की बैटिंग में कोई जान नहीं डाल सके. धोनी और विजय शंकर ने पूरे 20वें ओवर तक बल्लेबाजी की और 84 रन की साझेदारी की लेकिन इसके लिए 57 गेंदें खर्च की. दोनों की बल्लेबाजी इतनी सुस्त थी की 11वें ओवर से 20वें ओवर के बीच कुल 6 बाउंड्री ही लगा सके.


Related Articles