Balrampur News : बलरामपुर जिले की कुसमी विकासखंड की दूरी पानी में संचालित प्राथमिक स्कूल में मिड डे मील में एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। आज दोपहर को खाना खाने के दौरान एक बच्चे की थाली में मरी हुई छिपकली मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर का अवकाश होने के बाद स्कूल के सभी बच्चे मिड डे मील का भोजन कर रहे थे। तभी एक बच्चे की थाली में मरी हुई छिपकली पाई गई। यह देखकर मौके पर हड़कंप मच गया। जिसके बाद तत्काल बच्चों को अस्पताल लाया गया इस दौरान कुछ बच्चों ने उल्टी भी की। बच्चों के परिजन भी सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे।
Balrampur News: वहीं जिला मुख्यालय बलरामपुर से सीएमएचओ भी बच्चों का सही इलाज करने के लिए कुसमी पहुंचे। फिलहाल बच्चों की हालत सामान्य बताई जा रही है, लेकिन एहतियात के तौर पर सभी बच्चों को रात भर डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि, सभी बच्चों की हालत ठीक है। फिलहाल इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।