बड़ा हादसा : कुएं में डूबे 8 लोग, जहरीली गैस बनने से 7 की मौत, रेस्क्यू जारी

बड़ा हादसा : कुएं में डूबे 8 लोग, जहरीली गैस बनने से 7 की मौत, रेस्क्यू जारी

खंडवा में 8 लोग एक कुएं में डूब गए। इनमें से अब तक 7 के शव निकाले जा चुके हैं। एक की तलाश जारी है। मौके पर पुलिस, प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।

ये घटना गुरुवार शाम को जिले के छैगांवमाखन क्षेत्र के कोंडावत गांव की है। बताया जा रहा है कि गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई करने गांव के 8 लोग कुएं में उतरे थे।

आशंका जताई जा रही है कि गंदगी के कारण कुएं में जहरीली गैस बनने से इनका दम घुट गया और इनकी जान चली गई।

SDERF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी
बताया जा रहा है कि दोपहर के वक्त 8 लोग कुएं में उतरे थे, जो शाम तक बाहर नहीं निकले। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया। साथ ही पुलिस और प्रशासन को भी सूचित किया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ ही SDERF का 15 सदस्यीय दल भी मौके पर पहुंच गया। रेस्क्यू टीम रस्सी और जाली लेकर कुएं में उतरी और शवों को बाहर निकाला।

जहरीली गैस से दम घुटने की आशंका
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जिस कुएं की सफाई के लिए 8 लोग नीचे उतरे थे, उस कुएं के किनारे एक नाली निकलती है, इस नाली के जरिए गांव का गंदा पानी कुएं में जाता है। जिससे कुआं दलदल में तब्दील हो गया है। इसी दलदल की सफाई के लिए ग्रामीण कुएं में उतरे थे। आशंका जताई जा रही है कि गंदगी के कारण कुएं में जहरीली गैस बन गई, जिससे इन लोगों का दम घुटने लगा।


Related Articles