CG Breaking : आखिरकार आ ही गई निगम-मंडल अध्यक्षों की सूची, 36 नामों का ऐलान, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी

CG Breaking : आखिरकार आ ही गई निगम-मंडल अध्यक्षों की सूची, 36 नामों का ऐलान, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी

रायपुरः छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने विभिन्न निगम-मंडलों में अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। 36 निगम, मंडल, आयोग और बोर्ड में यह नियुक्ति की गई है। जारी सूची के मुताबिकभूपेंद्र सवन्नी को क्रेडा, लोकेश कावड़िया को निशक्तजन वित्त एवं विकास निगम, मोना सेन को राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड, शालिनी राजपूत को राज्य समाज कल्याण बोर्ड, चंद्रकांति वर्मा को राज्य समाज कल्याण बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है।


Related Articles