भारत और रूस की दोस्ती से दुनिया वाकिफ है. भारत और रूस कदम-कदम पर एक-दूसरे का साथ देते हैं. रूस-यूक्रेन जंग के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत आने वाले हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बहुत जल्द भारत के दौरे पर होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत दौरा करने का न्योता कबूल कर लिया है. अभी इसकी तारीख तय नहीं है. पुतिन के भारत दौरे का कार्यक्रम तय किय जा रहा है. यह जानकारी रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने गुरुवार को दी.
रूसी अंतर्राष्ट्रीय मामलों की परिषद (आरआईएसी) द्वारा आयोजित ‘रूस और भारत’ एक नए द्विपक्षीय एजेंडे की ओर’ शीर्षक वाली कॉन्फ्रेंस को रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने संबोधित किया. इसी वीडियो संबोधन में विदेश मंत्री लावरोव ने कन्फर्म किया कि पुतिन भारत आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुतिन की भारत यात्रा की तैयारी की जा रही है.
विदेश मंत्री ने क्या कहा?
रूसी समाचार एजेंसी TASS ने विदेश मंत्री के हवाले से कहा, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के प्रधानमंत्री के दौरे के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत की यात्रा की तैयारी की जा रही है. पुतिन का दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है, जब ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच समझौता कराने में जुटे हैं.
कब हुई थी मोदी-पुतिन की मुलाकात
व्लादिमीर पुतिन और नरेंद्र मोदी की आखिरी मुलाकात 22 अक्टूबर 2024 को रूस के कजान में हुई थी. यह 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान की मुलाकात थी. इस द्विपक्षीय बैठक में दोनों नेताओं ने भारत-रूस संबंधों की समीक्षा की और व्यापार, रक्षा, ऊर्जा व लोगों के बीच संपर्क जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की थी. पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन संघर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई और सहयोग की पेशकश की. उसी दौरान पीएम मोदी ने पुतिन को भारत आने का न्योता दिया था.