Raid 2 Release Date: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है. इस पोस्टर में अजय देवगन दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. पोस्टर को साझा करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, “नया शहर, नई फाइल, और अमय पटनायक की एक नई रेड.” यह फिल्म रेड (2018) की अगली कड़ी है, जिसमें अजय देवगन ने इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक का किरदार निभाया था.
फिल्म रेड 2 का निर्देशन राज कुमार गुप्ता कर रहे हैं, जबकि इसके निर्माता भूषण कुमार और कुमार मंगत पाठक हैं. यह फिल्म पैनोरमा स्टूडियोज और टी-सीरीज के बैनर तले बनाई जा रही है, जिसमें वाणी कपूर, रितेश देशमुख और सौरभ शुक्ला भी अहम किरदार निभाएंगे. यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी और एक बार फिर अजय देवगन दमदार एक्शन और इंटेंस ड्रामा के साथ पर्दे पर धमाका करने को तैयार हैं.
1 मई को सिनेमाघरों में ‘रेड 2’: