सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में 44 रनों से हरा दिया. उसके लिए ईशान किशन ने शतक लगाया. जबकि हर्षल पटेल और सिमरजीत सिंह ने दो-दो विकेट लिए.
हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 286 रन बनाए. इस दौरान ईशान किशन ने नाबाद शतक लगाया. उन्होंने 47 गेंदों में 106 रन बनाए. ईशान किशन ने 11 चौके और 6 छक्के लगाए. ट्रेविस हेड ने 67 रनों की पारी खेली. क्लासेन ने 34 रन बनाए.
राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने 66 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 37 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 4 छक्के लगाए. ध्रुव जुरेल ने 35 गेंदों में 70 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए.