छत्तीसगढ़ में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण के असर से प्रदेश में अगले दो दिनों तक तेज हवाओं, ओलावृष्टि और बारिश की संभावना बनी हुई है. इसके साथ ही, अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि, 23 मार्च के बाद मौसम में सुधार होने की उम्मीद है.
प्रदेश में 21 और 22 मार्च को उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
बारिश और तापमान में गिरावट
बीते 24 घंटों के दौरान उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई. बलरामपुर जिले के सामरी में सर्वाधिक 36 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई. वहीं, प्रदेश का अधिकतम तापमान माना में 36.4°C और न्यूनतम तापमान जगदलपुर में 18.9°C दर्ज किया गया. अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है, लेकिन इसके बाद तीन दिनों में तापमान में 2°C की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
रायपुर का मौसम पूर्वानुमान
राजधानी रायपुर में 22 मार्च को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है. अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम तापमान 25°C के आसपास रह सकता है.
मौसम में 23 मार्च से सुधार की संभावना
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, 23 मार्च से मेघ गर्जन और बारिश की गतिविधियों में कमी आने लगेगी. इसके बाद तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा और गर्मी का असर तेज हो सकता है.
छत्तीसगढ़ के संभागों में संभावित तापमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में 22 मार्च 2025 को तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. बस्तर संभाग में अधिकतम तापमान 34-36°C और न्यूनतम तापमान 18-22°C रहने की संभावना है, वहीं सरगुजा संभाग में अधिकतम तापमान 32-34°C और न्यूनतम तापमान 16-20°C के बीच रह सकता है. बिलासपुर और दुर्ग संभागों में अधिकतम तापमान 35-37°C तथा न्यूनतम तापमान 20-24°C के आसपास रहने का अनुमान है. रायपुर संभाग में सबसे अधिक गर्मी महसूस हो सकती है, जहां अधिकतम तापमान 36-38°C और न्यूनतम तापमान 22-25°C के बीच दर्ज किया जा सकता है.