Chhattisgarh News : कलेक्टर और एसपी ने सेंट्रल जेल का किया औचक निरीक्षण, मिली ऐसी चीजें, 3 प्रहरी सस्पेंड

Chhattisgarh News : कलेक्टर और एसपी ने सेंट्रल जेल का किया औचक निरीक्षण, मिली ऐसी चीजें, 3 प्रहरी सस्पेंड

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक बड़ी खबर है. यहां सेंट्रल जेल के तीन जेल प्रहरियों को निलंबित किया गया. ये कार्रवाई कुख्यात अपराधियों के पास से मोबाइल और गांजा मिलने के बाद की गई है.

ये है मामला
दरअसल सरगुजा के कलेक्टर और एसपी सेंट्रल जेल का अंबिकापुर का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. इन अफसरों ने जेल में अचानक दबिश दी तो यहां जो चीजें कैदियों के पास से मिली उसे देख अचंभित रह गए. अफसरों ने पाया कि कुख्यात अपराधियों के पास गांजा और मोबाइल रखा हुआ है. इस बड़ी लापरवाही पर जेल प्रबंधन को फटकार लगाई और 3 प्रहरियों को सस्पेंड कर दिया गया. इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है.

कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
इस मामले के बाद अब जेल की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ गए हैं. सवाल यही है कि जेल में बंद इन कुख्यात अपराधियों के गांजा और मोबाइल फोन आखिर कहां से आया? इसमें ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध बनी हुई है.


Related Articles