जांजगीर-चांपा: जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के डभराखुर्द गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
प्रेमी की निर्ममता से हत्या
घटना 14 मार्च की है, जब होली के दिन युवक चित्रांशु पटेल की गांव में बेरहमी से पिटाई कर दी गई। गंभीर रूप से घायल चित्रांशु को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान 18 मार्च को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में भुवनेश्वर पटेल, दयाराम पटेल, मोहन पटेल, राज केंवट, कृष्णकुमार पटेल और दरसराम पटेल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। हालांकि, घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
प्रेमिका ने भी दे दी जान
Janjgir-Champa Murder & Suicide Case: इसी बीच, युवक की मौत के बाद युवती ने भी आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवती ने गांव के एक पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।
प्रेम-संबंधो का खुलासा
युवक चित्रांशु पटेल बिलासपुर में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था, जबकि युवती रायपुर की एक फैक्ट्री में काम करती थी। दोनों के घर आसपास ही थे और उनके बीच प्रेम संबंध की जानकारी परिवारवालों को हो गई थी। इसी को लेकर नाराज परिजनों और कुछ ग्रामीणों ने युवक को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। पुलिस ने पहले ही इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली थी, लेकिन अब युवक की मौत के बाद इसे हत्या का मामला मानकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।