Baloda Bazar Latest News: बलौदाबाजार में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, निर्माणाधीन मकान में लगा करंट का झटका, बाल-बाल बची बच्ची

Baloda Bazar Latest News: बलौदाबाजार में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, निर्माणाधीन मकान में लगा करंट का झटका, बाल-बाल बची बच्ची

बलौदाबाजार: जिले के लवन थाना क्षेत्र के ग्राम कासियारा में करंट लगने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा घर निर्माण कार्य के दौरान हुआ, जब बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आने से दोनों भाई गंभीर रूप से झुलस गए।

जानें कैसे हुआ पूरा हादसा

दरअसल बुधवार सुबह सोमनाथ पटेल और तुकाराम पटेल मकान की छत पर काम कर रहे थे। इस दौरान उनके हाथ में लोहे का सरिया था, जिसका एक सिरा छत के ऊपर से गुजर रही 11 केवी हाईटेंशन तार से टकरा गया। करंट का तेज झटका लगते ही दोनों भाई छत से नीचे गिर गए। घटना के समय वहां मौजूद एक 10 साल की बच्ची बाल-बाल बच गई।

इलाज के दौरान मौत

Two die of electric shock in Balodabazar: हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने झुलसे हुए दोनों भाइयों को जिला अस्पताल बलौदाबाजार पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।


Related Articles