9वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल के शौचालय में दिया बच्चे को जन्म, उड़ें सभी के होश, जानें पूरा मामला

9वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल के शौचालय में दिया बच्चे को जन्म, उड़ें सभी के होश, जानें पूरा मामला

कर्नाटक के यादगिर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक एक स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा ने शौचालय में एक बच्चे को जन्म दिया है। घटना की जानकारी के बाद हर कोई हैरान है। छात्रा की उम्र करीब 17 साल बताई जा रही है। पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी है। जब छात्रा की सहपाठियों ने उसे प्रसवपीड़ा से कराहते देखा, तब जाकर सब ने स्कूल मैनेजमेंट को इस बात की खबर दी।

छात्रा का हुआ यौन उत्पीड़न

पुलिस की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक, ये पूरी घटना 27 अगस्त को सामने आई है। घटना जिले के शाहपुर तालुक के एक स्कूल में हुई है। प्राथमिकी के मुताबिक, 17 साल और सात महीने की छात्रा पूर्ण गर्भावस्था में थी। करीब 9 महीने पहले किसी अज्ञात शख्स ने उसका यौन उत्पीड़न किया था। शुरुआत में छात्रा बेहद तनाव में थी और उसने आरोपी के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। छात्रा ने बताया कि शौचालय में उसे पेट में दर्द हुआ और उसने वहीं बच्चे को जन्म दिया।

आरोपी के बारे में क्या पता लगा?

पुलिस ने मामले की जांच की है और आरोपी का 28 वर्षीय एक व्यक्ति के रूप में पता लगाया है। छात्रा और बच्चे दोनों को हॉस्पिटल ले जाया गया तथा उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। छात्रा के ठीक होने के बाद और डॉक्टरों द्वारा फिट होने के बाद उसे परामर्श दिया जाएगा। ताकि ये पता लगाया जा उसके क्या हुआ था और क्या वह आरोपी को जानती थी। जिला बाल संरक्षण अधिकारी की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर, आरोपी के खिलाफ POCSO अधिनियम और BNS की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।


Related Articles