Jharkhand Board 2025 : झारखंड में 8वीं और 9वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित, जल्द जारी होंगी नई तारीखें

Jharkhand Board 2025 : झारखंड में 8वीं और 9वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित, जल्द जारी होंगी नई तारीखें

नई दिल्ली। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज, 28 जनवरी, 2025 से शुरू होने वाली आठवीं कक्षा की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। काउंसिल की ओर से इस संबंध में आधिकारिक नोटिस https://jacexamportal.in/ पर जारी किया गया है। इसके मुताबिक, आठवीं और नौंवी कक्षा की परीक्षा 2025 को टाल दिया गया है। आठवीं और नौंवी कक्षा की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले नियमित/ स्वतंत्र छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों, संबंधित स्कूलों के प्रधानों एवं संबंधित पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है कि 28 जनवरी, 2025 से शुरू होने वाली आठवीं और 29 जनवरी, 2025 से 30 जनवरी, 2025 तक आयोजित होने वाली नौंवी कक्षा की परीक्षा अपरिहार्य कारणों से पोस्टपोन की जा रही है।

Read More : कोका कोला की कई ड्रिंक्स में जरूरत से ज्यादा केमिकल ! इन देशों में वापस मंगाए प्रोडक्ट, एक्सपर्ट बोले- यह खतरनाक

परीक्षा के संचालन की तिथि से संबंधित सूचना बाद में प्रकाशित की जाएगी। संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया जाता है कि, परिषद की ओर से उपलब्ध कराए गए गए परीक्षा से संबंधित सभी सामग्री को सुरक्षित तरीके से संधारित करना सुनिश्चित करें। हालांकि, बोर्ड की ओर से आठवीं और नौंवी कक्षा की परीक्षाओं के लिए नई तारीखों की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है। छात्र-छात्राओं की दी जाती है कि, वे एग्जाम पोस्टपोन से संबंधित नोटिस आधिकारिक वेबसाइट https://jacexamportal.in/ पर चेक कर सकते हैं। अगर चाहें, तो छात्र-छात्राएं नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी नोटिस को डाउनलोड कर सकते हैं।

Read More : सोना हो गया है सस्ता, चांदी में भी बंपर गिरावट, खरीदने का शानदार मौका, जानें ताजा रेट

सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट jacexamportal.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर आठवीं कक्षा की परीक्षा स्थगित करने के संबंधित लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। आपके सामने एक पीडीएफ खुलकर आ जाएगा, इस पर क्लिक करें और सूचना को पढ़ें। इसके बाद, पीडीएफ को डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें।

Read More : महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी, छत्तीसगढ़ से ये ट्रेनें पहुंचाएंगी प्रयागराज, यहां देखें शेड्यूल

Jharkhand Board Exam 2025: फरवरी- मार्च में होंगी झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं
झारखंड बोर्ड की ओर से मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 11 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी। दसवीं कक्षा में एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 4,33,886 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। वहीं, 12वीं की परीक्षा के लिए 3,49,825 छात्र-छात्राओं ने आवेदन फॉर्म भरा है। वहीं, बोर्ड इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही पोर्टल पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके बाद, सभी स्कूल प्रमुखों जरूरी डिटेल्स एंटर करके प्रवेश पत्र को डाउनलोड करेंगे और छात्र-छात्राओं को वितरित करेंगे।


Related Articles