राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 8 हाथियों की मौत, 5 डिब्बे और इंजन पटरी से उतरे

राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 8 हाथियों की मौत, 5 डिब्बे और इंजन पटरी से उतरे

8 elephants died in a train accident: गुवाहाटी। असम के होजाई जिले में शनिवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन एक हाथियों के झुंड से टकरा गई। इस हादसे में आठ जंगली हाथियों की मौत हो गई, जबकि एक हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। हादसा इतना बड़ा था कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के प्रवक्ता ने बताया कि टक्कर के कारण ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा रात करीब 2:17 बजे जामुनामुख-कंपुर सेक्शन के चंगजुराई इलाके में हुआ। अच्छी बात यह रही कि ट्रेन में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।

नागांव डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर सुहाश कदम ने बताया कि घटनास्थल पर वन विभाग की टीम पहुंच चुकी है और स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, झुंड में करीब आठ हाथी थे, जिनमें से अधिकांश की मौत मौके पर ही हो गई।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, लोको पायलट ने ट्रैक पर हाथियों को देखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन हाथी ट्रेन से टकरा गए, जिससे डिरेलमेंट हो गया। घटनास्थल को निर्दिष्ट हाथी कॉरिडोर नहीं माना जाता है।

हादसे के बाद प्रभावित सेक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों को अप लाइन से डायवर्ट किया गया है। रेस्टोरेशन का काम युद्धस्तर पर चल रहा है, और दुर्घटना राहत ट्रेनें मौके पर पहुंच गई हैं। पटरियों पर बिखरे हाथियों के अवशेषों के कारण ऊपरी असम और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों में रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम के सैरांग (ऐजॉल के निकट) को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से जोड़ने वाली प्रमुख ट्रेन है।


Related Articles