79th Independence Day 2025 : देशभक्ति के रंग में रंगा खम्हारिया का विद्यालय, सरपंच और जनप्रतिनिधियों ने बच्चों को कॉपी-पेन व पुरस्कार देकर बढ़ाया उत्साह

79th Independence Day 2025 : देशभक्ति के रंग में रंगा खम्हारिया का विद्यालय, सरपंच और जनप्रतिनिधियों ने बच्चों को कॉपी-पेन व पुरस्कार देकर बढ़ाया उत्साह

खम्हारिया के शासकीय विद्यालय प्रांगण में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। सुबह संस्था प्रमुख घनश्याम सिंह पटेल और चंद्र मोहन यादव के नेतृत्व में शाला प्रबंधन समिति, ग्राम पंचायत के गणमान्य सदस्य और अभिभावकों की उपस्थिति में पूजन और ध्वजारोहण संपन्न हुआ। इसके बाद सहायक शिक्षक लखेश्वर साहू के नेतृत्व में बच्चों ने प्रभात फेरी निकालते हुए ग्राम के विभिन्न चौकों में ध्वजारोहण किया।

मुख्य मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरपंच सोनिया थानेश्वर यदु, संकुल समन्वयक महेंद्र बहादुर, पूर्व जनपद सदस्य घनश्याम कौशिक, विधायक प्रतिनिधि थानेश्वर यदु, उप सरपंच मनोज देशलहरा, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष ज्योति देशलहरे, उपाध्यक्ष श्रवण यादव, शिक्षाविद लोकनाथ सोनवानी और अन्य शिक्षकों की उपस्थिति रही। बच्चों ने देशभक्ति गीतों और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी का मन मोह लिया।

प्रधानपाठक घनश्याम सिंह पटेल ने शाला प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विद्यालय विकास में योगदान देने वाले दानवीरों का सम्मान किया गया, जिनमें खेल संसाधन दान करने वाले कन्हैया सिंह ठाकुर, सीसीटीवी कैमरा हेतु भगवान दास महिलांग और मुकेश कुमार सिंगौर शामिल रहे। बच्चों के प्रोत्साहन हेतु कॉपी, पेन और 3500 रुपए का नगद पुरस्कार भी वितरित किया गया।

6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को व्यवसायिक कौशल से जोड़ने के लिए मोटर, टीवी, फ्रिज और कंप्यूटर मरम्मत कार्यशाला आयोजित करने की घोषणा हुई। आने वाले समय में विद्यालय विकास के लिए पंचायत की ओर से विकास राशि और कृषिभूमि उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन नरसिंह प्रसाद ठाकुर ने किया और आभार प्रदर्शन चंद्र मोहन यादव ने किया।


Related Articles