पहांदा। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पहांदा माध्यमिक शाला में धूमधाम से तिरंगा फहराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह प्रभात फेरी से हुई, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक और ग्रामीण उत्साह के साथ शामिल हुए। देशभक्ति नारों से गूंजते बच्चों ने पूरे गांव का माहौल देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

विद्यालय परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में प्रधानपाठक ने स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास और देश की आज़ादी के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं की शानदार प्रस्तुतियां दीं।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। अतिथियों ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में सभी को मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर पूरे विद्यालय और गांव में देशभक्ति का खास उत्साह देखने को मिला।