
नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई, जिसमें वर्ष 2023 में प्रदर्शित फिल्मों को सम्मानित किया गया। इस बार का सबसे बड़ा आकर्षण रहा शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिलना। शाहरुख को यह सम्मान फिल्म ‘जवान ’ के लिए मिला, जबकि विक्रांत मैसी ने ‘12th फेल’ में अपने प्रभावशाली अभिनय से यह गौरव हासिल किया। ‘12th फेल’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार भी मिला, जिससे यह फिल्म दो प्रमुख श्रेणियों में विजेता बनी।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार रानी मुखर्जी को ‘Mrs Chatterjee Vs Norway’ में उनके दमदार प्रदर्शन के लिए दिया गया। वहीं, ‘Kathal A Jackfruit Mystery’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म घोषित किया गया और करण जौहर की ‘Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani’ को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार मिला।
निर्देशक सुदीप्तो सेन को ‘The Kerala Story’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब मिला, हालांकि इस फिल्म को लेकर राजनीतिक विवाद भी सामने आया है। क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में भी विविधता देखने को मिली, जैसे तमिल की ‘Parking’, मलयालम की ‘Ullozhukku’ और तेलुगु की ‘Bhagavanth Kesari’ ने अपने-अपने क्षेत्रों में श्रेष्ठ फिल्म का खिताब जीता।
तकनीकी श्रेणियों में ‘Animal’, ‘Pookalam’, और ‘2018 Everyone Is A Hero’ जैसी फिल्मों को सम्मान मिला। गायन श्रेणी में शिल्पा राव (Jawan) और पीवीएन एस रोहित (Baby) को सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक का पुरस्कार दिया गया। इस समारोह में सिनेमा के विविध रंगों और भाषाओं को एक मंच पर सम्मानित किया गया, जो भारतीय फिल्मजगत की समृद्धि और विविधता को दर्शाता है।