CG Mayor Oath Ceremony: नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे समेत 70 पार्षद कल लेंगे शपथ, CM समेत सभी VIP होंगे शामिल

CG Mayor Oath Ceremony: नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे समेत 70 पार्षद कल लेंगे शपथ, CM समेत सभी VIP होंगे शामिल

CG Mayor Oath Ceremony: राजधानी के इनडोर स्टेडियम में गुरुवार को दोपहर 3 बजे से नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे सहित सभी 70 पार्षद शपथ ग्रहण करेंगे। समारोह भव्य स्तर पर होगा। क्योंकि 15 साल बाद भाजपा को नगर निगम की सत्ता मिली है। इसी तरह जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सरपंचों का पहला सम्मेलन भी होगा।

सीएम समेत ये दिग्गज रहेंगे मौजूद
बूढ़ातालाब के पास सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे और अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे। अतिविशिष्ट अतिथियों में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप, रामविचार नेताम, ओपी चौधरी, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहेब और इंद्रकुमार साहू उपस्थित रहेंगे। मंगलवार को निगम प्रशासन की ओर से आमंत्रण कार्ड वितरित किया गया।


Related Articles