Raigarh News : रायगढ़ जिले में रेत के अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए खनिज विभाग का अभियान लगातार जारी है। विभागीय टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे 7 ट्रैक्टरों को जब्त किया है। सभी मामलों में खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, खनिज विभाग को पुसौर और खरसिया क्षेत्र से रेत के अवैध परिवहन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद विशेष अभियान के तहत खनिज अमले की जांच टीम को सक्रिय किया गया। सूचना के आधार पर टीम ने पहले पुसौर और फिर खरसिया मार्ग पर निगरानी की और रेत से लदे ट्रैक्टरों को रोका।
किसी भी ड्राइवर के पास वैध कागजात नहीं मिले
जांच के दौरान वाहन चालकों से रेत परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, लेकिन किसी भी चालक के पास वैध कागजात नहीं मिले। इसके चलते 7 ट्रैक्टरों को जब्त कर पुसौर और खरसिया थाने में सुरक्षित खड़ा कराया गया है। इसके अलावा पुसौर क्षेत्र में निम्न श्रेणी के चूना पत्थर के अवैध परिवहन में संलिप्त 1 ट्रेलर को भी जब्त किया गया है।
खनिज विभाग ने सभी जब्त वाहनों के मालिकों के खिलाफ छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम, 2015 के नियम 71 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 21 और 23(क) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
चार दिनों में 17 वाहन जब्त
खनिज विभाग के अनुसार, पिछले 4 दिनों में कुल 17 वाहन अवैध रेत परिवहन के मामलों में जब्त किए गए हैं। इससे पहले सोमवार को पुसौर और खरसिया क्षेत्र से 9 ट्रैक्टर पकड़े गए थे, जिनके पास भी रेत परिवहन से जुड़े कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। इन ट्रैक्टरों को कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा कराया गया था। वहीं बुधवार और गुरुवार को 8 अन्य वाहन जब्त किए गए।
खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई आगे भी सख्ती से जारी रहेगी।
Read More : रायगढ़ में ट्रेलर ने महिला को कुचला, बाइक सवार पति हुआ घायल, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

