शिवपुरी में नदी में डूबने से 7 लोगों की मौत, मृतकों में 3 बच्चे सहित 4 महिलाएं शामिल, 8 लोग बाल-बाल बचे

शिवपुरी में नदी में डूबने से 7 लोगों की मौत, मृतकों में 3 बच्चे सहित 4 महिलाएं शामिल, 8 लोग बाल-बाल बचे

मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां डैम में नाव डूबने से 7 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 3 बच्चे और 4 महिलाएं शामिल हैं. बच्चे और महिलाएं गहरे पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के दौरान 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

प्रशासन मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है.

होली खेलने जा रहे थे
जानकारी के अनुसार, रजावन गांव के 15 लोग मंगलवार शाम करीब 5 बजे नाव से डैम के बीच बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के दर्शन करने और होली खेलने जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई. हादसे में नाव में सवार कई लोग डूबने लगे. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आठ लोगों को बचा लिया है.

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा
इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए. लापता लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है. साथ ही NDRF की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. शिवपुरी एसपी ने बताया कि बचाव कार्य तेज कर दिया गया है. जल्द से जल्द लापता लोगों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है.

नाव में पानी भरने से हुआ हादसा
इस हादसे में बाल-बाल बचे नाविक प्रदीप लोधी के मुताबिक, सबसे पहले नाव पर सवार एक महिला को पिछले हिस्से में पानी भरता हुआ दिखाई दिया. इसके कुछ देर बाद नाव में पानी तेजी से भरने लगा और नाव डूब गई. इस घटना ने इलाके में शोक और दहशत का माहौल बना दिया है.


Related Articles