60 माओवादियों ने तेलंगाना में किया एक साथ सरेंडर, पुलिस अधिकारियों ने दी जानकारी

60 माओवादियों ने तेलंगाना में किया एक साथ सरेंडर, पुलिस अधिकारियों ने दी जानकारी

60 Naxalite Surrender In Telangana : नक्सलियों खेमे को बड़ा झटका लगा है. एक साथ 60 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. तेलंगाना के भद्राद्री कोतागुडेम जिले में बड़ी संख्या नक्सलियों के सरेंडर करने के बाद नक्सल प्रभावित इलकों के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.हर कैडर के नक्सली शामिल हैं. कोतागुडेम एसपी कार्यालय में मल्टी जोन 1 आईजी की मौजूदगी में सरेंडर की प्रक्रिया पूरी हुई. पुलिस के अधिकारियों ने प्रेसवार्ता करके इस मामले की जानकारी दी. प्रेस वार्ता में एसपी रोहित राज आईपीएस, भद्राचलम एएसपी और अन्य अधिकारी शामिल रहे.


Related Articles