Baghpat Stage Incident : यूपी के बागपत में 65 फीट का मंच टूटा, 5 लोगों की मौत, दर्जनों घायलों को ठेलों से अस्पताल पहुंचाया गया

Baghpat Stage Incident : यूपी के बागपत में 65 फीट का मंच टूटा, 5 लोगों की मौत, दर्जनों घायलों को ठेलों से अस्पताल पहुंचाया गया

UP News: बागपत के बड़ौत में आयोजित जैन निर्वाण महोत्सव में बड़ा हादसा हो गया. कार्यक्रम में लगा स्टेज टूटने से 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि तीन दर्जन से ज्यादा महिला पुरुष और बच्चे घायल हो गए. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है. एसपी और एडिशनल एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं.

Read More : झारखंड में 8वीं और 9वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित, जल्द जारी होंगी नई तारीखें

दरअसल, बड़ौत में एक जैन संत की मौजूदगी में आदिनाथ भगवान के निर्वाण के लड्डू चढ़ाने का कार्यक्रम चल रहा था. बड़ौत के जैन कॉलेज फील्ड में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसी दौरान मान स्तम्भ परिसर में लकड़ी से बनी मचान भरभराकर ढह गई और श्रद्धालु देखते ही देखते एक दूसरे के ऊपर जा गिरे.

Read More : जहर मिलाकर बेचा जा रहा था सॉफ्ट ड्रिंक, हड़बड़ी में कोका कोला ने यूरोप से वापस मंगवाई सारी बोतलें

यह देख मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई. इसी दौरान दर्जनों लोग चोटिल हो गए. आनन फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान 5 लोगों ने दम तोड़ दिया. जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है.


Related Articles