दुर्ग-भिलाई सेक्स रैकेट में 5 गिरफ्तार: बांग्लादेशी महिलाओं के मिले नंबर, 8 साल से छिपी थी पहचान

दुर्ग-भिलाई सेक्स रैकेट में 5 गिरफ्तार: बांग्लादेशी महिलाओं के मिले नंबर, 8 साल से छिपी थी पहचान

छत्तीसगढ़। दुर्ग -भिलाई सेक्स रैकेट में बांग्लादेशी महिलाओं की संलिप्तता उजागर हुई है। STF ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो और महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भिलाई के सुपेला क्षेत्र से तीन लोगों को पकड़ा गया था। ये सभी बिना वैध दस्तावेजों के भारत में अवैध रूप से रह रहे थे। यह कार्रवाई मोहन नगर थाना क्षेत्र में हुई, जहां एक सेक्स रैकेट के खुलासे के बाद इन महिलाओं के बारे में सुराग मिला।

सेक्स रैकेट से खुला राज

मोहन नगर के जयंती नगर में एक दिन पहले हुए सेक्स रैकेट के खुलासे के दौरान पुलिस को एक आरोपी महिला के मोबाइल से इन दो महिलाओं के नंबर मिले। शुरुआत में इन्होंने अपने नाम रानी पासवान और सपना शर्मा बताए, लेकिन जांच में पता चला कि रानी पासवान का असली नाम खुशबू बेगम (35 वर्ष) और सपना शर्मा का सनाया नूर (30 वर्ष) है। दोनों बांग्लादेश के जोरहाट जिले, दीनाजपुर की निवासी हैं।

सनाया नूर 8 साल से रह रही रायपुर में

एसटीएफ हेड सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि सनाया नूर पिछले 8 साल से रायपुर के चंगोराभाठा में रह रही थी। उसने 2019 में फर्जी दस्तावेज बनवाकर खुद को भारतीय नागरिक दिखाने की कोशिश की थी। उसने अभय शर्मा को अपना पति बताकर फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, और वोटर आईडी बनवाए। मोबाइल डेटा जांच में पता चला कि वह इंटरनेट कॉल के जरिए बांग्लादेश के कई नंबरों से संपर्क में थी। वहीं, खुशबू बेगम ने पश्चिम बंगाल में फर्जी आधार कार्ड बनवाया और एक फर्जी शादी के जरिए राशन कार्ड समेत अन्य दस्तावेज हासिल किए।

मकान मालिकों पर कार्रवाई

पुलिस ने उन मकान मालिकों को नोटिस जारी किया है, जिनके घरों में ये महिलाएं फर्जी पहचान के साथ रह रही थीं। यदि जांच में उनकी संलिप्तता पाई गई, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। हाल ही में भिलाई के हरेराम प्रसाद के खिलाफ बांग्लादेशी नागरिक को शरण देने के लिए भर्ती न्याय संहिता (BNS) की धारा 61 के तहत कार्रवाई की गई थी।

कानूनी प्रावधान

बिना वैध दस्तावेज वाले विदेशी नागरिक को शरण देना गंभीर अपराध है। इसके लिए BNS की धारा 61 के तहत 3 साल की जेल और 2 से 5 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। पुलिस ने किरायेदारों की जांच के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसमें पुलिस वेरिफिकेशन, रजिस्टर्ड किरायानामा, और आईडी सत्यापन अनिवार्य है।

अब तक गिरफ्तार लोग

  • रानी पासवान उर्फ खुशबू बेगम
  • सपना शर्मा उर्फ सनाया नूर
  • अंजली सिंह उर्फ काकोली घोष उर्फ पन्ना बीबी
  • ज्योति उर्फ शाहिदा खातून और उनके पति रासेल शेख

Related Articles