5 अगस्त का दिन आखिर क्यों है, भारत के लिए इतना खास…


राम मंदिर आंदोलन का ऐतिहासिक दिन, 492 साल पुराने विवाद का हुआ था अंत

5 अगस्त ऐतिहासिक फैसलों का दिन, राम मंदिर भूमि पूजन और अनुच्छेद 370 की समाप्ति ने रचा इतिहास

5 अगस्त भारतीय इतिहास में दो बड़े फैसलों के लिए याद किया जाता है। 2019 में इसी दिन मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया, और 2020 को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की आधारशिला रखी गई। यह 492 साल पुराने राम मंदिर विवाद का सुखद अंत था, जिसकी शुरुआत 1528 में बाबर द्वारा मंदिर ध्वस्त किए जाने से हुई थी। 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने 2.77 एकड़ जमीन रामलला को सौंपने और मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ भूमि देने का आदेश दिया था।

5,500 करोड़ रुपये से ज्यादा दान प्राप्त कर राम मंदिर का निर्माण तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। 22 जनवरी 2024 को रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा हुई। इससे अयोध्या में तीर्थ पर्यटन और निवेश को नई गति मिली है। सरकार और निजी क्षेत्र मिलकर 20,000 करोड़ की परियोजनाओं के ज़रिए अयोध्या को एक आधुनिक धार्मिक और पर्यटन केंद्र में बदल रहे हैं।


Related Articles