अस्पताल या सांपलोक: 48 घंटे में 27 सांप निकले, चार दिन से डिलीवरी सेवा प्रभावित

अस्पताल या सांपलोक: 48 घंटे में 27 सांप निकले, चार दिन से डिलीवरी सेवा प्रभावित

रायगढ़। मातृ शिशु अस्पताल (एमसीएच) में इन दिनों एक असामान्य स्थिति उत्पन्न हो गई है, जहां लगातार सांप निकले हैं। यह समस्या इतनी गंभीर हो गई है कि अस्पताल में चार दिनों से डिलीवरी सेवाएं पूरी तरह से बंद हैं। इसके कारण दूर-दराज से आने वाली गर्भवती माताओं को मजबूरन मेडिकल कॉलेज अस्पताल को रेफर किया जा रहा है।

मेडिकल कॉलेज के समीप ओडिशा रोड पर स्थित 100 बिस्तर वाले मातृ शिशु अस्पताल में पिछले पांच दिनों में सांप निकल रहे हैं। डिलीवरी वार्ड और ऑपरेशन थियेटर में सांपों के लगातार निकलने से स्वास्थ्य सेवाएं गंभीर रूप से प्रभावित हो गई हैं। जब गर्भवती माताएं प्रसव पीड़ा के चलते अस्पताल पहुंच रही हैं, तो उन्हें डिलीवरी बंद होने की सूचना देकर मेकाहारा (मेडिकल कॉलेज) रेफर किया जा रहा है।

ड्रेनेज ठीक नहीं, इसीलिए निकल रहे सांप

केजीएच के सिविल सर्जन डॉ. दिनेश पटेल ने बताया कि अस्पताल में सांप निकलने की समस्या पुरानी है। उन्होंने इसका मुख्य कारण बताया कि अस्पताल के भवन निर्माण के समय ड्रेनेज सिस्टम को सही तरीके से नहीं बनाया गया, जिससे पीछे के जंगलों से सांप भीतर घुस आते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए अस्पताल प्रशासन ने दवा का छिड़काव कर सांपों को बाहर निकालने का उपाय किया है।

सीएमएचओ ने किया निरीक्षण

सोमवार को सीएमएचओ डॉ. अनिल कुमार जगल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई, ड्रेनेज व्यवस्था और अन्य सुरक्षा उपायों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि दरअसल, मातृ शिशु अस्पताल एक ड्रेनेज के ऊपर बना है, जिसके कारण बारिश या नमी के दिनों में सांपों के अस्पताल में आने की घटनाएं बढ़ जाती हैं।


Related Articles