CG News: मां महामाया मन्दिर के कुंड में मंगलवार सुबह 25 कछुएं मृत पाए गए। सभी जाल में फंसे थे। यह घटना नरवात्रि के तैयारियों के दौरान होने से हड़कंप मच गया। घटना के समय कैमरे बंद पाए गए। मंदिर परिसर में चौकीदार भी तैनात हैं। कुंड में कपड़ा धोना, स्नान करना और जाल डालना प्रतिबंधित है। सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा और कछुओं को जब्त कर कानन जूलॉजिकल पार्क में पीएम के लिए भेज दिया।
डीएफओ सत्यदेव शर्मा ने बताया कि मृत कछुओं का पोस्टमार्टम कानन जूलॉजिकल पार्क के डॉक्टर से कराया गया है। इसके बाद उनका दाह संस्कार कर दिया गया। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पीओआर दर्ज की गई है।
कछुओं को ले गई वन विभाग की टीम
रेंजर देव सिंह ने बताया कि खबरे मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंचकर मृत कछुओं को पोस्टमार्टम हेतु कानन पेंडारी लेकर आ गई। पोस्टमार्टम के उपरांत इनकी मौत क्यों और कैसे हुई कि जानकारी मिल सकेगी।