200 यूनिट बिजली पर आएगा हाफ बिल, सीएम ने की बड़ी घोषणा, 45 लाख उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत

200 यूनिट बिजली पर आएगा हाफ बिल, सीएम ने की बड़ी घोषणा, 45 लाख उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत

रायपुर: छत्तीसगढ़ के आम लोगों को लिए राहतभरी खबर है। मंगलवार को सीएम विष्णुदेव साय ने घोषणा की है कि राज्य में 200 यूनिट बिजली तक हाफ बिल आएगा। सरकार की इस घोषणा के बाद राज्य के करीब 45 लाख बिजली उपभोक्ताओं को फायदा होगा। सरकार ने हाल ही में हाफ बिजली बिल योजना में बदलाव किया था। जिसका प्रदेश में विरोध हो रहा था अब सरकार ने आम लोगों को राहत देते हुए इसकी घोषणा की है।

सीएम साय ने की घोषणा

मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसकी घोषणा की है। सीएम ने सदन में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 200 यूनिट बिजली बिल पर हाफ बिजली बिल योजना लागू होगी। पहले सरकार ने 100 यूनिट बिजली तक हाफ योजना की घोषणा की थी लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया है। इस फैसले का सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा।

अगस्त महीने में किया था बदलाव

अगस्त महीने में राज्य सरकार ने हॉफ बिजली बिल योजना के अंतर्गत दी जाने वाली छूट की सीमा में संशोधन किया था। जिसके बाद प्रतिमाह दी जाने वाली 400 यूनिट की छूट के स्थान पर 100 यूनिट तक की मासिक खपत पर 50 प्रतिशत रियायत का प्रावधान किया गया था। दावा किया गया था कि राज्य के 45 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से लगभग 31 लाख परिवार ऐसे हैं जिनकी खपत 100 यूनिट प्रतिमाह से अधिक नहीं है।

सरकार ने कहा था कि हॉफ बिजली बिल की छूट सीमा के इस पुनरीक्षण के बावजूद इन 31 लाख जरूरतमंद सामान्य एवं कमजोर वर्ग के उपभोक्ता परिवारों को योजना का लाभ पहले की ही तरह मिलता रहेगा।

कांग्रेस ने क्या कहा

200 यूनिट बिजली बिल हाफ योजना को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री निवास के घेराव की घोषणा से घबरा गई है। सरकार ने 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ किया है, लेकिन जब तक 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ नहीं होगा तथा बिजली के दाम कम नहीं किया जाएगा कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार 30 नवंबर तक बिजली के बढ़े दाम वापस नहीं लेती है तो दिसंबर महीने में कांग्रेस सीएम आवास का घेराव करेगी।


Related Articles