दिनदहाड़े धान व्यापारी से 20 लाख की लूट, 3 नकाबपोश बदमाश ने दी वारदात को अंजाम

दिनदहाड़े धान व्यापारी से 20 लाख की लूट, 3 नकाबपोश बदमाश ने दी वारदात को अंजाम

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दिनदहाड़े एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है। राजनांदगांव के एक धान व्यापारी से 20 लाख रुपये लूटकर तीन नकाबपोश बदमाश फरार हो गए। यह वारदात पोटियाडीह गांव के पास अर्जुनी थाना क्षेत्र में हुई।

बता दें कि व्यापारी अपनी कार से धमतरी आ रहा था। इसी दौरान स्कार्पियो वाहन में सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने पहले उसकी कार को पीछे से टक्कर मारी। इसके बाद बदमाशों ने कार रोककर व्यापारी के साथ मारपीट की और कार में रखे 20 लाख रुपये लूट लिए। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही अर्जुनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि व्यापारी राजनांदगांव से धमतरी की ओर जा रहा था, जब यह वारदात हुई। पुलिस के अनुसार, बदमाशों की पहचान और उनके ठिकाने का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।


Related Articles