18 Naxalites surrender in Sukma : छत्तीसगढ़। सुकमा जिले में मंगलवार को 18 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इसे नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि, इन नक्सलियों में से 10 पर 38 लाख रुपये का इनाम था।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सलियों ने यहां वरिष्ठ पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। उन्होंने माओवादियों की “खोखली” और “अमानवीय” विचारधारा तथा स्थानीय आदिवासियों पर उग्रवादियों के अत्याचारों से निराशा जताते हुए आत्मसमर्पण किया। वे राज्य सरकार की ‘नियाद नेल्लनार’ (आपका अच्छा गांव) योजना से भी प्रभावित हैं, जिसका उद्देश्य दूरदराज के गांवों में विकास कार्यों को सुगम बनाना है। साथ ही, नई आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से भी वे प्रभावित हैं।
नियाद नेल्लनार योजना से प्रभावित होकर आज जिन 18 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है इनमें से 4 नक्सली बटालियन क्रमांक 1 से जुड़े हैं। दक्षिण बस्तर में सक्रिय नक्सलियों ने भी आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने के बाद उन्हें राज्य सरकार के तहत चल रही सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने यह भी कहा है कि, ‘मैं सभी नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने की अपील करता हूं।’