CG News: MP में कफ सिरप से 14 बच्चों की मौत! अब छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी, दवा पर लगाई रोक

CG News: MP में कफ सिरप से 14 बच्चों की मौत! अब छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी, दवा पर लगाई रोक

रायपुर। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दो वर्ष से कम आयु के बच्चों को किसी भी प्रकार की खांसी की सिरप या सर्दी-जुकाम की दवाएं नहीं दी जानी चाहिए। साथ ही, यह दवाएं सामान्यतः पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए भी अनुशंसित नहीं हैं। यह कदम शिशुओं को संभावित दुष्प्रभावों से बचाने और उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

एडवाइजरी जारी होते ही छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (CMHO) तथा सिविल सर्जनों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश में दो साल से कम उम्र के बच्चों को किसी भी प्रकार की कफ सिरप देने पर रोक लगा दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के सीएमएचओ को सख्त निर्देश दिए हैं कि डॉक्टर, अस्पताल और मेडिकल स्टोर पर कड़ी निगरानी रखी जाए। साथ ही दवा निर्माण यूनिट्स की जांच तेज करने के आदेश भी दिए गए हैं। सरकार ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


Related Articles