12वीं का टॉपर बना एक दिन का विधायक, 1 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की दी सौगात

12वीं का टॉपर बना एक दिन का विधायक, 1 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की दी सौगात

मध्यप्रदेश। उज्जैन के नागदा में 18 साल के छात्र साहित्य श्री सेन को एक दिन के लिए विधायक बनाया गया है। साहित्य ने विधायक के रूप में जनसुनवाई में एक छात्रा की समस्या का समाधान किया और एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया।

फिल्म ‘नायक’ की तर्ज पर विधायक बने साहित्य को यह अवसर कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने के सम्मान में दिया गया। नागदा विधायक तेज बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि, भविष्य में भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को यह अवसर प्रदान किया जाएगा।

मध्यप्रदेश की मेरिट लिस्ट में 10वां स्थान:

साहित्य ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 96.20% अंक हासिल किए और मेरिट लिस्ट में 10वां स्थान प्राप्त किया। उज्जैन जिले और नागदा में प्रथम स्थान हासिल करने के बाद, शुक्रवार को जब वह एक दिन के लिए विधायक बने, तो उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्हें पूर्ण विधायक जैसा प्रोटोकॉल प्रदान किया गया।

जनसुनवाई में समस्याओं का समाधान:

साहित्य ने सबसे पहले विधायक तेज बहादुर सिंह चौहान के कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान पूजा नामक छात्रा ने अपनी समस्या रखी, जिसे साहित्य ने तत्काल बीआरसी को फोन कर हल करवाया। इसके अलावा आधार कार्ड से संबंधित अन्य शिकायतों का भी उन्होंने निपटारा किया।

विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण :

ग्राम पंचायत बैरछा में आयोजित कार्यक्रम में साहित्य ने लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इनमें 65 लाख रुपये की लागत से उप-स्वास्थ्य केंद्र और 8 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड का निर्माण शामिल है।


Related Articles