Parliament news:संसद की सुरक्षा में सेंध युवक गुज़र गया दीवार पार कर गरुड़ द्वार तक
सुबह के समय अज्ञात युवक ने संसद परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी। यह घटना शुक्रवार, 22 अगस्त मतलब आज लगभग सुबह 6:30 बजे हुई, जब एक युवक रेल भवन की ओर से पेड़ का सहारा लेकर संसद परिसर की सीमा पर लगी दीवार फांदते हुए घुसने में कामयाब हो गया और नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया ।
Parliament news: भले ही यह सुरक्षा उल्लंघन ज्यादा देर तक नहीं चला। सीमा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) तथा अन्य सुरक्षाकर्मी तुरंत संदिग्ध स्थिति पर नियंत्रण करने में सफल रहे और युवक को हिरासत में ले लिया गया । फिलहाल आरोपी युवक से पूछताछ चल रही है और उसकी पहचान व उद्देश्यों को जानने की कोशिश की जा रही है ।यह घटना संसद परिसर की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली सुरक्षा व्यवस्थाओं में एक महत्वपूर्ण चूक को उजागर करती है, क्योंकि युवक ने सबसे बढ़ा अवरोध माना जाने वाला क्षेत्र पार कर मुख्य द्वार के समीप तक प्रवेश कर लिया । इससे सुरक्षा प्रोटोकॉल की प्रभावशीलता पर नए सिरे से सवाल खड़े हो गए हैं।
Parliament news: यह घटना संसद परिसर की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली सुरक्षा व्यवस्थाओं में एक महत्वपूर्ण चूक को उजागर करती है
यह बार-बार दोहराया गया सुरक्षा उल्लंघन खासतौर पर 13 दिसंबर 2023 की ज्वलंत घटना की याद दिलाता है। उस समय छह घुसपैठियों ने संसद की सुरक्षा संहिता में सेंध लगाई, जिसमें दो लोग लोकसभा की विज़िटर गैलरी से अंदर कूद गए और पीला रंग का धुआँ छोड़ दिया था। इस घटना ने सुरक्षा तंत्र में गंभीर खामी की बात सामने रखी और बाद में कई बचाव के लिए कदम उठाए गए थे, जैसे विज़िटर्स के लिए अलग द्वार, गिलास से संलग्न गैलरी, बॉडी स्कैनर आदि लेकिन अभी स्पष्ट नहीं हो पाया कि आज जिन सुरक्षा उपायों को लागू किया गया था, उनमें किस तरह की कमी रही ।
इस घटना ने यह स्पष्ट किया कि संसद परिसर के सुरक्षा के सुविधाओं की प्रोटोकॉल में अभी भी कमजोरियाँ हैं। किशोर या युवक इतनी आसानी से दीवार पार कर इतना भीतर तक प्रवेश कर जाते हैं यह सुरक्षा व्यवस्था में संभावित चूक की ओर संकेत करता है। फ़िलहाल आरोपी युवक से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि उसके उद्देश्य और पहचान को सही तरह से जानकारी मिल सके l घटना की व्यापक पड़ताल जारी है, और संभावना है कि भविष्य में सुरक्षा के प्रबंधन के लिए और भी सख्त कड़े कानून बनाए जाएंगे lयहां तो इतनी सुरक्षा के बावजूद भी देश का संसद भवन सुरक्षित नहीं हैl तो फिर अपने घर में रह रहे आम इंसान कैसे सुरक्षित रह सकते हैं l