क्या भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी ,वनडे वर्ल्ड कप 2027 से होंगे बाहर जानिए वज़ह…


पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। दोनों खिलाड़ी अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेल रहे हैं।
इन सबके चलते सवाल यह उठता है कि क्या ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी 2027 में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे l
सवाल उठने का सबसे बड़ा कारण उनकी अधिक उम्र है, अभी वर्तमान में विराट कोहली की उम्र 36 साल और रोहित शर्मा की 38 साल है l

वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक इन दोनों, खिलाड़ियों की उम्र 40 साल के करीब पहुंच जाएगी और अभी इस मैच में पूरे दो साल बाकी है l

अब सभी खिलाड़ियों को अवसर देते हुए बीबीसीसूत्र का यह कहना है, कि बहुत जल्द ही यह बात पूरी तरह साफ भी हो जाएगी l

वनडे वर्ल्ड कप 2027 के पहले जो कुछ मैच घरेलू मैदान में होने है
उसमें दोनों खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जाएगा l

भारत अगली वनडे सीरीज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है, इस सीरीज में तीन मैच खेले जाएंगे। इसके बाद नवम्बर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वहीं इसके बाद इन दोनों को जनवरी-जुलाई 2026 के बीच न्यूजीलैंड से उन्हीं के घर पर और इंग्लैंड के खिलाफ 6 वनडे मैचों में खेलने का मौका मिलेगा।


Related Articles